हाथी ने तोड़ी रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय की दीवार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बीती रात (02 से 03 के बीच) हाथी ने रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की बाउंड्री तोड़ दी, हाथी ने बाउंड्री के पास खड़े पीपल के पेड़ के पत्तों और छाल को थोड़ा खाकर पेड़ को भी तोड़ दिया है। बता दें कि रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से सटा हुआ है जहां पर आए दिन जंगली जानवर पार्क से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। पार्क प्रशासन और वन विभाग लाख दावों के बावजूद भी वन्यजीवों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से नहीं रोक पा रहा है। वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है।