बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या से वैश्य बंधु समाज मे रोष, खुलासे की मांग,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों ने भेल में हुई दंपत्ति की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पाॅश कालोनी शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या किया जाना समाज के लिए चिंता का विषय है। हत्या के आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भेल शिवालिक नगर कालोनी में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस को उचित उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बुजुर्गो के लिए हेल्पलाईन नंबरों की व्यवस्था करे। जिससे जरूरत होने पर बुजुर्ग पुलिस को बुला सकें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की भी मांग की। वरिष्ठ जनों में घटना को लेकर डर भय बना हुआ है। लोगों में असुरक्षा की भावना भी पैदा हो रही है। वैश्य समाज बुजुर्ग दंपत्ति के परिवारों के साथ हरसंभव मदद के लिए तैयार है। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि डबल मर्डर का खुलासा पुलिस को अतिशीघ्र करना चाहिए। रिहाईशी क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ायी जाए। मुख्य मार्गों के आसपास पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए। पुलिस पिकेट व असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए सत्यापन अभियान भी किया जाना चाहिए।