दु:खद हादसा। देहरादून बीजेपी की रैली में जा रही बस से कार का एक्सीडेंट, माँ, बाप और बेटी की दर्दनाक मौत, दो बेटे गंभीर रूप से घायल…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। शनिवार को देहरादून में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में शामिल होने जा रही भाजपा के कार्यकर्ताओं की बस कार से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार परिवार के तीन लोगों की दु:खद मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारों के अनुसार ओवर टेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि परिवार में बेटी की सगाई थी और खरीदारी करने के लिए परिवार सहारनपुर जा रहा था। जिस बस से टक्कर हुई वह हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा से बताई जा रही है जिसके आगे भाजपा का बैनर भी लगा था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को कब्जे में ले लिया है।