2023 तक होगा अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण -चम्पत राय।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि दिसंबर 2023 तक भगवान श्री राम को उनके मूल स्थान पर स्थापित करा दिया जाएगा। अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के बारे में बताते हुए चंपत राय ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर इतना अद्भुत और दिव्य होगा कि दुनिया उसे देखने आएगी। मंदिर के निर्माण शैली पर आने वाले समय में इंजीनियर इंस्टिट्यूट शोध करेंगे, उन्होंने दावा किया है कि मंदिर में इतना बड़ा स्टोन वर्क करवाया जा रहा है कि देश के किसी मंदिर में 100 सालों में इतना बड़ा स्टोन वर्क नहीं हुआ है।
अयोध्या में मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन को 05 से 06 गुना बड़ा किया जा रहा है अयोध्या में हवाई अड्डा बनाया जा रहा है, बस अड्डे को भी बड़ा किया जा रहा है। शहर में जाम ना लगे इसको देखते हुए पूरे शहर में सरकार द्वारा फोरलेन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय रोज 05 से 10 हजार श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं अगर आने वाले समय में 50 हजार श्रद्धालु 01 दिन में आएंगे तो ऐसे में मंदिर के क्षेत्र को बढ़ाने का भी विचार किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने के फैसले की तारीफ करते हुए चंपत राय ने कहा कि सरकारों का काम मंदिरों का संचालन करना नहीं है बल्कि मंदिरों का संचालन मंदिरों के भक्तों को ही करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद की यह पहले से नीति रही है।