राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा। 06 और 07 दिसम्बर को जगन्नाथपुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती हरिद्वार में, यह है कार्यक्रम, जानिये…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
शुभ समाचार: हरिद्वार का सौभाग्य है कि जगन्नाथ पुरी स्थित गोवर्धन मठ के पीठाधीश्वर श्रीमज्ज जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत उत्तराखंड प्रवास के दौरान 06 एवं 07 दिसम्बर को हरिद्वार प्रवास पर रहेंगे।
प्रवास के दौरान 03 कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे जन सामान्य भाग ले सकता हैं।
कार्यक्रम :
1) 6 दिसंबर 2021: संगोष्ठी एवं उद्बोधन
प्रातः 11 बजे
स्थान: श्री शिव मंदिर, शिवालिक नगर, हरिद्वार
2) 6 दिसंबर 2021: धर्म सभा
सांय 5 बजे
स्थान: गौतम फार्म्स, कनखल, हरिद्वार
3) 7 दिसंबर 2021: संगोष्ठी एवं दीक्षा
प्रातः 11 बजे
स्थान: श्री शिव मंदिर, शिवालिक नगर, हरिद्वार