हरिद्वार एसएसपी ने किए 03 इंस्पेक्टरों की स्थानांतरण, देखें लिस्ट…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में तैनात 03 इंस्पेक्टरों के आज ट्रांसफर किए हैं। पुलिस लाइन में तैनात बी.एल. भारती को प्रभारी हाईकोर्ट सैल/ सीएम हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी है। नरेंद्र बिष्ट को प्रभारी सीआईयू जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर महेश जोशी को प्रभारी डीसीआरबी /समाधान पोर्टल /श्रमिक प्रकोष्ठ /सिटीजन पोर्टल की जिम्मेदारी दी गई है।