मत्स्य पालन के नाम पर हो रहा था अवैध खनन, लक्सर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / लक्सर। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में नहेन्दपुर में चल रहे मत्स्य पालन के पट्टे का लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता ने निरीक्षण कर अनियमितताओं के चलते बन्द करा दिया।
एसडीम वैभव गुप्ता ने बताया कि नहेन्दपुर गाँव में मत्स्य पालन का पट्टा वैधानिक रूप से स्वीकृत है। जिसका उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया की निरीक्षण करने पर कुछ अनियमितता पाई गई। ऑफिस में लगे धर्म कांटे का सत्यापन नहीं कराया गया और उसमे वज़न भी काफी डिफरेंस आ रहा था। बाकी जहां पर खनन कार्य होता है वहां पर भी सीसीटीवी लगाए गए हैं मगर वहां की पूरी तरह से कवरेज नहीं हो रही है, साथ ही इनके द्वारा जो रवन्ना जारी किया जाता है उसकी प्रति भी ऑफिस मे ठीक तरीके से नहीं रखी गई है। इन सब अनियमितताओं के चलते पट्टे को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही निर्देशित किया गया है की इन सब अनियमितताओं को पूरा होने के बाद इसका सर्टिफिकेट दिया जाएगा और पट्टा संचालन की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी कहा की यदि इसमे कुछ और भी अनियमितताएं होगी तो उस पर भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।