हरिद्वार में ब्राह्मण समाज का महासम्मेलन संपन्न, इन क्षेत्रों के ब्राह्मणों ने की शिरकत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के बैनर तले हरिद्वार चेतन ज्योति आश्रम में उत्तराखंड सर्व ब्राह्मण समाज महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में समस्त उत्तराखंड से कई ब्राह्मण संगठनों एवं ब्राह्मणों ने रुड़की, लक्सर, ऋषिकेश, टिहरी हरिद्वार, ज्वालापुर, देहरादून, काशीपुर, हल्द्वानी, रामनगर के ब्राह्मणों ने शिरकत की। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के मुखिया पंडित विशाल शर्मा एवं संजय महंत ने की।
आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि संत बलराम दास हठयोगी जी एवं महंत सतपाल ब्रह्मचारी जी ने संबोधन करते हुए उत्तराखंड में ब्राह्मणों को एकजुट होने का नारा दिया। समस्त ब्राह्मण महासभा के संगठनों की सहमति से एक प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें उत्तराखंड ब्राह्मण महासंघ का गठन किया गया। जिसमें सबकी सहमति से ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया और सब ने एक सुर में जोर देकर ब्राह्मण एकता का परिचय दिया और नारा दिया “जो ब्राह्मण हित की बात करेगा वही उत्तराखंड पर राज करेगा।” समय रहते ब्राह्मणों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो ब्राह्मण 2022 में चुनाव का बहिष्कार करेगा।
सम्मेलन में उपस्थित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमचंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पांडे, पंडित उमेश जोशी प्रदेश सचिव, सुनील दत्त, बमेटा गढ़वाल प्रभारी तरुण शर्मा, जिलाध्यक्ष रोबिन पंडित, राजकुमार शर्मा, पंडित विवेक तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम, पंडित बालकृष्ण शास्त्री, जे.पी. जुयाल, परशुराम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, पूर्व सैनिक पंडित शक्तिधर शर्मा, पंडित पवन भारती, कथावाचक ज्योत्स्ना पांडे, कोमल शर्मा, अरविंद शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट त्यागी, संजय शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, ऋषि शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने उत्तराखंड युवा वाहिनी का गठन करते हुए पंडित ऋषि शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष युवा वाहिनी का नियुक्त किया। हल्द्वानी में होने वाले 13 नवंबर के महासम्मेलन के लिए सभी को आमंत्रित किया जिसमें हजारों ब्राह्मण शिरकत करेंगे।