आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ के 31 सदस्यों की टीम पहुंची हरिद्वार, जानिये जिला प्रशासन की तैयारियां…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रदेश में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है, हरिद्वार में भी रात से ही बारिश पड़ रही है, पूरे प्रदेश में आज बारिश हो रही है, हरिद्वार जिलाधिकारी ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की पहले से ही छुट्टी घोषित कर रखी है।
सोमवार सुबह 6:15 बजे एनडीआरएफ की 31 सदस्य टीम हरिद्वार पहुंच गई है। आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है। हरिद्वार पुलिस द्वारा हरकी पौड़ी सहित गंगा घाटों पर अनाउंसमेंट करके श्रद्धालुओं से गंगा किनारे पर ना जाने की अपील लगातार की जा रही है। वहीं भीमगोडा बैराज पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा लगातार गंगाजल की निगरानी की जा रही है। सुबह 8:00 बजे गंगा जल स्तर में 291.25 मीटर था। गंगा के खतरे का निशान 294 मीटर पर है। जिला प्रशासन आपदा को देखते हुए अलर्ट पर है हालांकि अभी खतरे की कोई बात नहीं है।