श्रेय लेने के चक्कर में विधायक संजय गुप्ता ने कराई अपनी फजीहत, पहले चैंपियन ने ली क्लास, बाद में श्रमिक नेता ने मंच पर विधायक जी की सारी दी उतार, वीडियो वायरल…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार / लक्सर। खानपुर विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा विधायक संजय गुप्ता की क्लास लगाए जाने के बाद अब विधायक संजय गुप्ता का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बीते दिनों लक्सर की कैंवेडिस इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में श्रमिकों का अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन चल रहा था।
इस दौरान लक्सर भाजपा के विधायक संजय गुप्ता आमरण अनशन पर बैठे श्रमिकों को अनशन से उठाने पहुंच गए।
उनके आग्रह को इन श्रमिकों ने ठुकरा दिया और संजय गुप्ता विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। श्रमिकों द्वारा विधायक संजय गुप्ता को खरी-खोटी सुनाने का भी वीडियो वायरल हो रहा है।