नीति आयोग की टीम ने ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन साइड का किया निरीक्षण, डॉ. नरेश चौधरी के सेवा कार्यो की सराहना की, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को जोर-शोर से लगाई जा रही है। ऋषिकुल जम्बो साइट, हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन पर भी कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रॉस की टीम द्वारा लगातार लगाई जा रही है। ऋषिकुल जम्बो साइट का निरीक्षण नीति आयोग भारत सरकार की टीम द्वारा किया गया।
नीति आयोग भारत सरकार की यंग प्रोफेशनल तनुश्री चन्द्रा ने ऋषिकुल जम्बो उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि ऋषिकुल जम्बो साइट पर वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं इतनी अच्छी है कि उक्त साइट को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए जिससे अन्य साइटों की टीमों को भी प्रेरणा मिले। सुश्री तनुश्री चन्द्रा ने अवगत कराया कि मेरे द्वारा अन्य प्रदेशों में भी वैक्सीनेशन साइटों का निरीक्षण किया गया है, नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी की समर्पित सेवा भावना ऋषिकुल जम्बौ वैक्सीन साइट पर जो उत्कृष्ट व्यवस्था देखने को मिली वह अतुल्य है जिसकी मैं भूरी-भूरी प्रशंसा करती हूँ तथा उक्त सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण फीड बैक भारत सरकार को विशेष रूप से दिया जायेगा। तनुश्री चन्द्रा ने रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की पीठ थपथपाकर हौंसला अफजाई की तथा वैक्सीन लगवाने आये हुए लाभार्थियों से वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं की प्रतिपुष्ठि भी की, जिसमें सभी लाभार्थियों ने सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से तारीफ की।
नीति आयोग की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.डी.शाक्य मुख्य रूप से थे। नोडल अधिकारी डॉ.नरेश चौधरी ने टीम को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी रेडक्रॉस की टीम द्वारा ऋषिकुल जम्बो साइट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन एवं हरकी पैड़ी पर भी वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है जिसमें रोजाना कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन की सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगायी जा रही है। हरकी पैड़ी एवं रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन टीम से विशेषकर यात्री वैक्सीन लगवाने के लिये अति उत्साहित रहते हैं क्योंकि वे उत्तराखण्ड यात्रा भ्रमण पर आये हैं और द्वितीय डोज़ का समय होने के कारण वे अपनी वैक्सीन समय पर नहीं लगवा पाये, इस प्रकार के लाभार्थियों के लिये ऐसी व्यवस्था होना यात्रियों के लिये संदेश जाता है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये अपनी कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज़ समय पर लगवाना आज के परिपेक्ष्य में जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, सभी यात्री हरिद्वार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा रेडक्रॉस स्वयं सेवकों की सराहना करते हुए अपने गंतव्यों को प्रस्थान करते हैं ।
डॉ. चौधरी ने यह भी अवगत कराया कि रेडक्रॉस स्वयंसेवक सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र में वैक्सीन के लिये जनजागरण अभियान चला रहे हैं जिसके तहत रोजाना गाड़ियों से माइकिंग भी की जा रही है जिसके तहत संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं जैसे- “यदि कोविड से रखना है दूरी तो मास्क, दो गज दूरी एवं कोविड की दोनो डोज़ है जरूरी।”, “पूर्ण सुरक्षा कब? दोनो टीकें लगेगें जब”।, “कोविड बीमारी से डरिये, टीकों से नहीं”।
वैक्सीनेशन सेन्टर एवं जन जागरण अभियान में सहयोग करने वाले रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में डॉ.भावना जोशी, डॉ.आराधना रावत, डॉ.मनीष बर्त्वाल, डॉ.वैशाली, डॉ.स्वप्निल, डॉ.अंजली, डॉ.उर्मिला पाण्डेय, डॉ.गणेश आर्य, तनिष्का चौहान, पूनम, मेघा कोरी, सतेन्द्र सिंह नेगी, अनिल कुमार, मनीष रावत, संतोष कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।