कांग्रेस आउटरीच कमेटी के सदस्य संजीव चौधरी ने की प्रमोद कृष्णम से मुलाकात, रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को कांग्रेस आउटरीच कमेटी के प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी ने श्रीमती प्रियंका गाँधी के सलाहकार प्रमोद कृष्णम से मुलाक़ात कर रानीपुर विधानसभा एरिया की पार्टी व जनता की समस्याओं से अवगत कराया ।
वार्ता करते हुए प्रदेश सदस्य कांग्रेस आउट कमेटी संजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का विधायक रानीपुर में बनने पर रानीपुर को देश की मॉडल विधानसभा बनाएँगे, रानीपुर में विकास के नाम पर केवल बयानबाज़ी हुई है काग़ज़ों में काम किए जा रहे है मूलभूत समस्याओं के लिए आज भी जनता तरस रही है, भाजपा के पाप का घड़ा अब भर चुका है और रानीपुर सहित पूरे प्रदेश में जनता अब परिवर्तन करेगी। चौधरी ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बनाने का उद्योग चल रहा है और व्यापारी, किसान, मज़दूर पलायन कर रहे हैं। प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ़ भाजपा कार्यकताओं के ही विकास हो रहे हैं।
वार्ता करते हुए प्रमोद कृष्णम ने संजीव चौधरी के जनता व पार्टी हितों में किए गए प्रयासो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में आज रानीपुर ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में जनसमस्याओं का अंबार है और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हो कर केवल लूट-खसोट में लगे हुए हैं, यह प्रदेश कांग्रेस पार्टी की सोच और दिशा-निर्देशन में ही आगे बढ़ा है, चाहे सिडकुल हो या पिटकुल हो कांग्रेस की सरकार में ही आए हैं जिससे यहाँ के नौजवानों को रोज़गार मिला पर आज राज्य का किसान, मज़दूर, व्यापारी, महिलाएँ व ग़रीब ख़ुद को चौराहे पर खड़ा महसूस कर रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है उसके बाद उत्तराखंड के शहीदों के सपने को साकार करेंगे, कुम्भ घोटाले से ले कर किसी भी स्तर के घोटालों को उजागर करेंगे और सभी दोषी सलाखों के पीछे होंगे।