जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद अनशन पर बैठे स्वामी आत्मबोधानंद ने जूस पीकर अनशन किया समाप्त, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मातृ सदन आश्रम पहुंचकर अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन समाप्त कराया। जिलाधिकारी के आश्वासन पर आत्मबोधानंद ने जूस पीकर 45 दिनों बाद अपना अनशन समाप्त किया। आत्मबोधानंद गंगा में खनन रोकने और मातृ सदन के दिवंगत संत सानंद की मौत कि एसआईटी से जांच की मांग को लेकर अनशन पर थे। कल जिलाधिकारी ने मातृ सदन आश्रम पहुंचकर अनशनरत संत से मुलाकात की थी। जिसके बाद आज उन्होंने आत्मबोधानंद को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि मातृ सदन के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद उनके आश्वासन और खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट हैं। साथ ही एसआईटी की मांग को भी उन्होंने शासन को भेज दिया है।