26 सितम्बर को हरिद्वार में आयोजित होगा “विशाल ब्राह्मण हुंकार महासम्मेलन” जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वावधान में ब्राह्मणों के सभी संगठन एक मंच पर आकर हरिद्वार के ज्वालापुर में आयोजित होने वाले विशाल ब्राह्मण हुंकार महासम्मेलन में शिरकत कर सरकार को कई बिंदुओं पर मांग पत्र प्रेषित करेंगे।
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू पाण्डे ने कार्यक्रम की जानकारी सांझा करते हुवे कहा कि हरिद्वार में होने वाले विशाल ब्राह्मण हुंकार महासम्मेलन में राज्यभर से करीब 03 हजार से अधिक ब्राह्मण एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे इस महासम्मेलन में भगवान परशुराम जी के जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की मांग,उत्तराखंड के मंदिरों के पुरोहितों को मासिक भत्ता दिये जाने,सवर्ण आयोग का शीघ्र गठन करने,राज्य के प्रत्येक शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की अनुमति देने व ब्राह्मण निर्धन कन्याओं के लिये शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने सहित अन्य बिंदुओं पर सरकार को मांग पत्र प्रेषित किया जायेगा।
राजू पाण्डे ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले विशाल सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम चन्द्र भट्ट सहित तमाम ब्राह्मणों की टोलियां जुटी हुई हैं।