पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बढ़ी मुश्किल, 7 दिन के भीतर माफी मांगे हरीश रावत, नोटिस जारी,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लीगल नोटिस भेजकर अपने पूर्व मंत्रीमंडल सहित माफी मांगने को कहा है, माफी न मांगने पर सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की बात कही गई है।
दरअसल पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने गंगा की धारा को हर की पैड़ी पर स्कैप चैनल बता कर शासनादेश जारी किया था, जिस को रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज पिछले कई दिन से हर की पौड़ी पर धरना दे रहा है हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने हरीश रावत को नोटिस भेजकर कहां है कि हर की पौड़ी विश्व के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और यहां पर श्रद्धालु धार्मिक पूजा पाठ करते हैं आपने मुख्यमंत्री रहते हुए बिना किसी उचित कारण के अपने मंत्रिमंडल के साथ हर की पौड़ी पर गंगा की धारा को स्केप चैनल घोषित कर दिया था जिसकी वजह से मेरे सहित करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है जिसकी वजह से आज तीर्थ पुरोहित समाज हर की पौड़ी पर धरना दे रहा है यह अत्यंत शर्मनाक और दुखद घटना है उन्होंने लीगल नोटिस मिलने के 7 दिन के भीतर स्वयं और अपने पूर्व मंत्री मंडल के साथ हर की पौड़ी पर पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से माफी मांगने की बात कही है माफी ना मांगे जाने पर सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।