चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से की मुलाकात, जताया आभार, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड/ देहरादून। शनिवार को पर्यटन से जुड़ी अनेक संस्थाओं ने चारधाम यात्रा खुलने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में मुलाकात कर यात्रा शुरू करवाने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी सभी पर्यटन से जुड़ी संथाओं की तरफ से धन्यवाद दिया। यह यात्रा चलने से लाखों लोगो की आजीविका में निश्चित ही सुधार होगा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम से जुड़े सभी व्यवसायियों को अपनी शुभकामनाएं दी और आश्वस्त किया की सरकार चारधाम यात्रा सुचारू चलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के साथ-साथ गढ़वाल एवम कुमाऊं के अन्य सेक्टर्स को भी प्रमोट किया जाएगा जिससे सर्दियों में भी पर्यटक उत्तराखंड में आ सके।
संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने सभी संस्थाओं की तरफ से सतपाल महाराज से आग्रह किया कि यात्रा शुरू होने के उपरांत स्थिति सामान्य रहने पर तीर्थ यात्रियों की निर्धारित संख्या में वृद्धि की जाए।
प्रतिनिधि मंडल में होटल एसोसिशन उत्तराखंड, होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी, बड़कोट, श्रीनगर, हरिद्वार, आदि के सदस्य शामिल रहे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का अभिनंदन करने वालों में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड अध्यक्ष बिक्रम सिंह राणा, सचिव दीपक भल्ला, अंजीत कुमार, होटल एसोसिएशन उत्तराखंड एवं चार धाम होटल एसोसिएशन से प्रतीक कर्णवाल, दिनेश डोभाल, गगनदीप बिष्ट, भंडारी, जगदीश चमोला, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से अध्यक्ष गिरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, हरीश भाटिया, इकबाल सिंह, संजय शर्मा,
टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन से सुनील जायसवाल, हरिद्वार ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन से विजय शुक्ला, अंकित आदि शामिल रहे।