पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तफा, जानिए क्या था कारण ।
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी द्वारा जहां एक तरफ हरिद्वार से परिवर्तन यात्रा निकाली गई वही दूसरी तरफ पंजाब में सीएम की सत्ता पलट की खबर सामने आ रही है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पंजाब के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाखुश विधायकों के सीएम के खिलाफ चिट्टी लिखने के बाद शनिवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक जारी है । यह बैठक कांग्रेस हाईकमान ने बुलाई है। पर मिटींग से पहली ही दिल्ली में कांग्रेस (Congress) नेतृत्व ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से इस्तीफा देने के लिए कहा है। साथ ही पंजाब में एक नए नेता के चुनाव का रास्ता भी निकालने के लिए कहा है।