महापुरुषों का मार्गदर्शन समाज की अमूल्य धरोहर -चैंपियन।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि महापुरुषों का मार्गदर्शन समाज की अमूल्य धरोहर है उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करके ही युवा पीढ़ी अपने इतिहास को जान सकती है तथा राष्ट्र व समाज के विकास के लिए काम कर सकती है चैंपियन में युवाओं से अपने पूर्वजों के इतिहास से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बुधवार को दिल्ली के फतेहपुर बेरी में “अखिल भारतीय गुर्जर महासभा” द्वारा “प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में महान वीर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज” की प्रतिमा के साथ अन्य राजा महारथियों की मूर्तियों का अनावरण अन्य प्रबुद्ध नागरिकों के साथ किया ।
राष्ट्रीय स्तर के इस समारोह में देश के 12 राज्यों से वीर गुर्जर समाज के प्रतिनिधि पहुंचे। समारोह के दौरान खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। डब्लूडब्लूई पहलवान सौरभ गुर्जर, विश्व शूटिंग चैंपियन जूनियर दिव्य प्रताप, विधायक छतरपुर करतार तंवर, विधायक मेरठ सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, सुंदर तंवर वक्ताओं ने गुर्जर समाज के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मैं अपने
संबोधन में ऐतिहासिक परिदृश्य, वर्तमान में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और समाज में शिक्षा, राजनीति, आर्थिक उन्नयन का आह्वान किया।