रोगों से बचना है तो घर की किचन में मौजूद इन 4 रिफाइंड का प्रयोग करें बंद, रहेंगे स्वस्थ -दीपक वैद्य।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हमें रोग ग्रस्त बनाने में, सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ये रिफाईनड
हरिद्वार। कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार का कहना है कि अगर हम 04 जहर को जीवन से निकाल दें तो, सदा ही स्वस्थ और निरोग रह सकते हैं! रिफाइंड ही रोग का कारण बन रहा है!
रिफाइंड नमक
सभी कम्पनी के रिफाईनड फ्री फ्लो नमक बन्द कर दें, इसके बदले प्राकृतिक सेंधा नमक का सेवन करें!
रिफाईनड नमक से नपुँसकता, बाँझपन, एवं थाईराइड आदि रोगों का कारण है!
रिफाईनड तेल
सफोला, सूरजमुखी, सोयाबीन, चावलों की भूसी का तेल, आदि भयँकर जहर खा रहे हैं!
इसकी जगह, कच्ची घाणी (लकड़ी की बनी हुई) कच्ची घाणी का तेल ही इस्तेमाल करना चाहिए!
रिफाईनड तेल से, कैंसर, ल्यूकेमिया, नपुँसकता, हार्ट अटैक, हार्ट ब्लॉकेज, लकवा, ब्रेन डैमेज, किडनी, लिवर, हड्डियों को खोखलापन, हड्डियों का गल जाना, आँखों की ज्योति कम होना, बालों के रोग, त्वचा , बाँझपन, आदि अनेक रोगों का मुख्य कारण है!
रिफाईनड चीनी
इस की जगह मिश्री का प्रयोग करें!
चीनी, डाईबिटीज मुख्य कारण है!
रिफाइंड आटा
मैदा, मैदा से बने पदार्थ!
गेहूँ, जौ, चना, बाजरा, मक्का, ज्वार, चावल, आदि ही सेवन करना चाहिए!
मैदा से, मोटापा, गैस, कब्जी, आदि अनेक रोगों का कारण बनते हैं!
बस यही चार 4 मुख्य जहर हैं…
इन्हें घर से निकल फैंकिये, अन्यथा ये, हर व्यक्ति को बिमारियों से ग्रस्त बना देंगे!
इन मुख्य 4 जहर से बच गये, तो समझो कि आप को, डाँ, वैद्य के पास जीवन भर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी!