हरिद्वार जेल में बंद मुजफ्फरनगर के इस बदमाश ने मांगी लाखों की रंगदारी, मुकदमा दर्ज, जानिये मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रोशनाबाद जिला कारागार में बंद विचाराधीन कैदी से ₹600000 रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बंदी की शिकायत पर थाना सिडकुल पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सिडकुल प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि जेल में बंद विचाराधीन बंदी अनिल सैनी निवासी सहारनपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है अनिल सैनी ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद इंतजार उर्फ पहलवान निवासी मुजफ्फरनगर ने उनसे रंगदारी मांगी है रंगदारी ना दिए जाने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है अनिल सैनी ने बताया कि इंतजार ने उनसे लाखों की रंगदारी वसूल कर ली है और अभी लाखों की रंगदारी मांगी जा रही है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।