पति-पत्नी करते थे दिल्ली और गाजियाबाद से युवतियां बुलाकर देह व्यापार , जानिए।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
उत्तराखंड पुलिस देहरादून में देह व्यापार मैं लिप्त हरियाणा निवासी पति पत्नी सहित एक अन्य युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर मंगलवार सुबह महादेव सिंह मार्ग स्थित नर्मदा एनक्लेव में थाना वसंत विहार पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम के साथ मिलकर छापामारी की। जहां बाहर के कमरे में से संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी रिया तथा अंदर के कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए।
कड़ी पूछताछ करने पर संदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गाजियाबाद और दिल्ली स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क है जो देह व्यापार के धंधे में काम कर रही है। उन्होंने यह मकान 5 महीने पहले किराए पर लिया था । पत्नी फोन पर संपर्क कर स्थित किराए के कमरे में बुलाती है।संदीप ग्राहकों से संपर्क करें उनको घर तक लाता है। पूछताछ में संदीप ने बताया कि दिल्ली गाजियाबाद से आने वाली लड़कियां को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे कब 50% दिया जाता है।
पुलिस ने संदीप 06 नर्मदा एनक्लेव, जीएमएस रोड, थाना वसंत विहार देहरादून, स्थाई निवासी 117/6 कृष्णा नगर चौक शाकुंभरी बिहार, थाना अंबाला कैंट (हरियाणा), पत्नी रिया शर्मा (35) निवासी उपरोक्त, रवि कांत पाल पुत्र बसंत पाल निवासी 158 चांचक, बंजारावाला, थाना पटेल नगर, देहरादून और वजीफा खातून पुत्री मोहम्मद इलियास निवासी बी-38 गणेश नगर पटपड़गंज, थाना पांडव नगर, दिल्ली 92, मूल निवासी 12 बिशनपुर बनमनखी, जिला पूर्णिया (बिहार) को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।