स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया झंडारोपण, इस लोक गायक को पद्मश्री देने की घोषणा, जानिए।
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह ने देहरादून में रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में झंडारोहण किया । मुख्यमंत्री ने प्रदेश को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रही है। राज्य सरकार पूर्व सैनिक युवा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण , ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, गरीबों के लिए विभिन योजनाएं चला रही है।
इसके अलावा नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री देने की घोषणा की गई। नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखण्ड के गढवाल हिस्से के मशहूर लोक गीतकारों में से एक है। कहा जाता है कि अगर आप उत्तराखण्ड और वहाँ के लोग, समाज, जीवनशैली, संस्कृति, राजनीति, आदि के बारे में जानना चाहते हो तो, या तो आप किसी महान-विद्वान की पुस्तक पढ लो या फिर नरेन्द्र सिंह नेगी के गाने/गीत सुन लो। उनकी श्री नेगी नामक संस्था उत्तराखण्ड कलाकारो के लिए एक लोकप्रिय संस्थाओं मे से एक है। नरेंद्र नेगी सिर्फ एक मनोरंजनकार ही नहीं बल्कि एक कलाकार, संगीतकार और कवि है ।
इस दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। परेड के सात कार्यकर्म का समापन किया गया।