द विजडम ग्लोबल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी,प्रबंधन मुर्दाबाद के लगाए नारे, देखें वीडियो,
हरिद्वार। द विजडम ग्लोबल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, आज अभिभावकों ने स्कूल के सामने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की और ट्यूशन फीस रिवाइज करने के साथ अपनी कई मांगी रखी, अभिभावकों के धरने में नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा के पति एवं वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक शर्मा ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया।
दरअसल स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा करने वाले छात्रों की ऑनलाइन क्लासे बंद कर दी हैं जबकि कोरोना काल में राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं बावजूद इसके शासनादेश को ताक पर रखकर स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा करने वाले बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी हैं जिसके बाद अभिभावकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है आज दूसरे दिन अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।