टीम जीवन के सहयोग से श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने खड़खड़ी क्षेत्र में लगवाई वैक्सीन, बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा प्रायोजित कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग के सहयोग से व श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में खड़खड़ी क्षेत्र में आयोजित किया गया।
जिसमे सैंकड़ो की संख्या में दिव्यांग जनों, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं को कोरोना वैक्सिनेशन का टीकाकरण किया गया।
श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव पं. सुमित तिवारी ने बताया कि नगर निगम के पूर्व महापौर व टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग के सहयोग से खड़खड़ी क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 18 से अधिक उम्र के दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाएं व युवाओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया तथा टीकाकरण संबंधित जानकारी भी लोगों को प्रदान की गई। जिसके लिए बड़ी मात्रा में लोगों ने कैम्प में आकर टीकाकरण करवाया।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नही करवाया है उन लोगो के लिए संस्था ने वैक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की हुई है आप संस्था के खड़खड़ी स्थित कार्यालय पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ताकि आगे आयोजित होने वाले शिविर में आपका टीकाकरण शीघ्र किया जा सके।
संस्था की ओर से संदीप तिवारी, नवनीत, सौरभ कंबोज, मनोज कुमार, प्रीति, राजू तिवारी, व टीम जीवन से – राजीव जोशी, सचिन कुशवाह, निशु कुशवाह, विकेश शर्मा, नामित गोयल, प्रतिभा, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, पायल गुप्ता, एडवोकेट राधिका शर्मा, दीपिका संगतानी, यश लालवानी, आयुष राही आदि लोग शामिल रहे।