मित्र पुलिस की तत्परता और मेहनत ने खोए हुए बच्चे को मिलाया परिजनों से, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को कृष्णा पुत्र भीम उम्र लगभग 08 साल अकेला बच्चा फुटबॉल ग्राउंड पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार में मिला था, जो अपने माता-पिता का नाम व पता नहीं बता पा रहा था। बच्चे के माता पिता का पता लगाने हेतु पुलिस चौकी जगजीतपुर थाना कनखल से महिला कांस्टेबल रेखा व कांस्टेबल हरेंद्र को नियुक्त किया गया और क्षेत्र के समाजसेवियों को भी व्हाट्सएप नंबर पर बच्चे का फोटो प्रसारित किया गया जिनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए मेहनत और लगन के साथ स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया और बच्चे को मां श्रीमती रेखा नेगी पत्नी श्री सचिन नेगी को सुपुर्द किया गया। बच्चे की मां ने बताया कि वह ग्राम अछोली जिला पिथौरागढ़ में आठ 10 साल तक रही उसके बाद हरिद्वार में लगभग 07 साल से अलग-अलग किराए के मकान में रह रही हैं, वर्तमान में गणपति धाम फेस टू हरिद्वार में रह रही हैं, उन्होंने बताया कि मेरा बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है यह घर से बिना बताए चला गया था। बच्चे से मिलकर मां बहुत प्रसन्न हुई पुलिस द्वारा बच्चे को अपनी मां से मिलाने के कार्य की जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है।