हरिद्वार में बारिश के कारण सूखी नदी में बढ़ा जलस्तर, गंगा में समाई दो कारों, देंखे वीडियो…
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार में आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण हरिद्वार की सुखी नदी ने रूद्र रूप ले लिया और दो कारों को बहा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरिद्वार की सूखी नदी में आये बारिश के जल ने किस तरह खड़ी कार को बहा दिया आपको बता दें कि सुखी नदी के पास श्मशान घाट होने के कारण सुखी नदी पर ही लोग अपनी कार को पार कर देते हैं आज अचानक आई बारिश से सुखी नदी के पास खड़ी कार को बहा दिया जिसका वीडियो किसी स्थानीय निवासिय द्वारा बना लिया गया।
हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि अचानक आई बारिश के कारण सुखी नदी में जलस्तर बढ़ गया था जिस कारण वहां पर खड़ी दो गाड़ियां अपने स्थान से दो गाड़िया बह गई दोनों की कार के मालिक अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर आए थे फिलहाल जल स्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही जल स्तर कम होता है वैसे ही दोनों गाड़ियों को निकाल लिया जाएगा ।