महिला को सड़क पर ही दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज, जानिये मामला
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
रुड़की में गंगनहर क्षेत्र की महिला ने तीन तलाक देने और ससुराल के अन्य परिजनों पर मारपीट वह उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक महिला का निकाह 2009 के दिसंबर महीने में बिलाल निवासी सहारनपुर से हुआ था । शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की मांग बढ़ने लगी और इसके बाद महिला की बेटी हो जाने के कारण परेशानी और बढ़ गई। पति ने उसका अप्रकृतिक तरीके से यौन शोषण किया किया। आपको बता दे की 3 तलाक अब कानूनी अपराध है जिसमे दोषी को 3 साल तक की जेल हो सकती है।
इसके बाद महिला ने पति बिलाल की शिकायत सास, जेठ और पति के मामा से की। ससुराल पक्ष के शिकायत समझने के बाद पीड़िता को आश्वासन दिया गया कि सब ठीक हो जाएगा।
पति बिलाल के ना समझने के बाद महिला ने मायके पक्ष को शिकायत की, साथ ही 10 दिसंबर 2019 को महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद पति पर दबाव बनने कारण सुला कर ली गई और उसे अपने साथ ससुराल रवाना कर दिया गया।
पीड़िता के आरोप के मुताबिक 24 जुलाई 2021 को अति बिलाल जेठ गुलफाम और सास ने कहा कि पति की तबीयत खराब है, पति से मिलाने के बहाने ससुराल पक्ष के लोग उसे कार में बिठाकर ले गए। भगवानपुर से बिलाल के मामा इमरान भी इनके साथ कार में सवार हो गए। कलियर बाईपास के पास कारों की गई और अचानक पति सामने आ गया पति के सामने आते ही । इसके बाद पति बिलाल ने सड़क पर ही तीन तलाक दे डाला और मौके से अपने प्रयोजनों के साथ कार लेकर फरार हो गया।
गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया की पुलिस ने तहरीर के आधार पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।