प्रदेश में एक सप्ताह और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, प्रदेशवासियों, हवाई यात्रियों और बाजार खुलने को लेकर बड़ी छूट, जानिए…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। इस बार सरकार ने काफी छूट दी है।
सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बार राज्य के निवासियों को पूरे राज्य में आने-जाने के लिए किसी भी तरह की कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी, वह बिना रोक-टोक के पूरे राज्य में आवागमन कर सकता है।
बाजारों का खुलने का समय बढ़ा दिया गया है बाजार सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सभी बाजार खुलेंगे, प्रदेश में हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं दोनों वैक्सीन लगाने वाले यात्रियों को राज्य में आने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स जो पूरी तरह से प्रतिबंध थे उन्हें 50% की क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है, इसके अलावा पूर्व में लिए गए निर्णय ही यथावत रहेंगे।