बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किसानों के आंदोलन पर बड़ा हमला,कृषि विधयेक को लेकर कहीं बड़ी बात, जानिए
Haridwar। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर हरिद्वार पहुँचे। हरिद्वार भाजपा के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया। इस दौरान उन्होंने साफ तौर से कहा कि किसी भी सूरत में केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि विधेयक वापस नही होंगे। विपक्षी दलों द्वारा किसानो को मुद्दा बनाकर राजनीति की जा रही है। दिल्ली में धरने पर बैठे किसान राजनीति से प्रेरित किसान है। धरने पर बैठे किसानों की बात मानने के लिए मोदी सरकार के कई मंत्रियों द्वारा बातचीत की जा चुकी है और वो है कि कृषि विधेयक वापस लेने की मांग पर अड़े है। अभी भी किसान नेता चाहे तो सरकार, उनके साथ बैठकर बातचीत करने को तैयार है लेकिन कृषि विधेयक कभी भी वापस नही होंगे।