बिना कोरोना रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन के निर्भीक होकर श्रद्धालु करें मोनी अमावस्या और बसंत पंचमी का स्नान- तन्मय वशिष्ठ
तुषार गुप्ता
हरिद्वार- कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एस ओ पी के लागू होने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, कल होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान पर क्या sop लागू होगी, इसको लेकर श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा प्रेस वार्ता करके स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा है कि कल होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान और 16 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी के स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है जो श्रद्धालु कल गंगा स्नान करना चाहते हैं वह निर्भीक होकर हरिद्वार आ सकते हैं। गंगा स्नान कर सकते हैं ,गंगा सभा ने कल के स्नान के लिए देश से आने वाले श्रद्धालुओं को आमंत्रित भी किया है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेला पुलिस ने मकर संक्रांति के स्नान को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया था उसी तरह से कल का स्नान भी सुरक्षित संपन्न कराया जाएगा, आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी s.o.p. को लेकर भ्रम की स्थिति को राज्य सरकार से स्पष्ट करने का भी निवेदन किया है । उन्होंने कहा है कि यह sop कुंभ मेले के लिए जारी की गई है जबकि अभी सरकार ने मेले का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है इसलिए तकनीकी रूप से भी यह लागू नहीं हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ मेले के दौरान अगर सरकार स्नान पर्वों पर s.o.p. लागू करती है तो गंगा सभा उस में सहयोग करेगी, अगर मेला अवधि के साधारण दिनों में भी एस ओ पी को लागू किया जाएगा तो श्री गंगा सभा इसका विरोध करेग।
गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो डबल इंजन की सरकार हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि बिहार राज्य में चुनाव हुए उसमें जमकर राजनीतिक लोगों ने रेलिया की और अब पश्चिमी बंगाल के चुनावों में राजनीतिक लोग बड़ी सभाएं कर रहे हैं। इस समय मां भगवती की कृपा से कोरोना समाप्त होने को है राज्य सरकार ने कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया है देशभर के श्रद्धालु आपकी तरफ देख रहे हैं तो ऐसे में आप ज्यादा पाबंदियां ना लगा कर कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने का काम करें, हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।
इस मौके पर श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, पंडित शैलेश गौतम सहित कई तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।