वार्ड 31 रविदास बस्ती में आने वाली है विकास की बयार, पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने लगवाई हाई मास्क लाइट…
हरिद्वार। वार्ड 31 रविदास बस्ती से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने आज अपने वार्ड में हाई मास्क लाइट लगवाई है जिससे वार्ड में रोशनी जगमगाएगी। वार्ड में हाई मास्क लाइट लगने पर लोगों ने भूपेंद्र कुमार का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है कि भूपेंद्र कुमार पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके द्वारा लगातार विकास के वादे किए जा रहे हैं, उन्होंने चुनाव जितने से पहले ही अपने वादों को पूरा करने करना शुरू कर दिया है आज उनके द्वारा हाई मास्क लाइट लगवाई गई है यह उनकी विकास की सोच को जाहिर करती है।
भूपेंद्र कुमार ने कहा कि अपने वार्ड 31 में हाई मास्क लाइट लगाने को लेकर उन्होंने पहले से ही नगर निगम को प्रस्ताव दिया हुआ था, जिसमें आज एक हाई मास्क लाइट वार्ड 31 में लगाई गई है और एक ओर हाई मास्क लाइट एक-दो दिन में वार्ड 31 में लगाई जाएगी।