व्यापारियों ने कॉवड उठाकर क्यो किया प्रदर्शन— देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार- कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई sop का लगातार विरोध किया जा रहा है।हरिद्वार में आज व्यापारियों ने कंधे पर कावंड़ लेकर और हाथ में त्रिशूल लेकर एस ओ पी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया, इस मौके पर व्यापारियों ने व्यापार एकता के नारे लगाए, प्रदर्शन कर रहे व्यापारी नेता संजय त्रिवाल का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है हम उसका कड़ा विरोध कर रहे है, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय सावन की कावंड़ यात्रा को रद्द कर दिया था , अब सुनने में आ रहा है शारदीय कावड़ यात्रा को भी जिला प्रशासन रद्द करने जा रहा है, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन छोटे-छोटे स्नान भी नहीं करा पा रहा है, जिसकी वजह से व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है, हरिद्वार में कोरोना जांच के लिए लगाए गए काउंटर का विरोध करते हुए व्यापारियों ने कहा कि अगर कोरोना से बचाना है तो जगह जगह टीकाकरण के काउंटर लगने चाहिए, मेले पर बोलते हो व्यापारियों ने कहा कि मेला सिर्फ कागजों में चल रहा है व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है, उन्होंने कहा कि अगर कुम्भ मेला नहीं होता तो ठीक था, व्यापारी संगठन लगातार केंद्र सरकार की एस ओ पी का विरोध कर रहे हैं ।