ऐसा क्या हुआ जो पुलिस पर भड़के आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह डॉ.अंकित सैनी, जानिए, देखें वीडियो…
हरिद्वार। शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला गांव में दलित वर्ग के किशोर की मौत मामले में जब पुलिस ने फरियादियों की नहीं सुनी तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता पुलिस पर बरस पड़े। आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह डॉ.अंकित सैनी ने थानाअध्यक्ष की मौजूदगी में दरोगा को खूब नसीहत दी। परिजनों और ग्रामीणों ने धनौरी चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बाद में थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद परिजन वहां से उठे। परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोर की हत्या कर उसके शव को फंदे के सहारे पेड़ से लटका गया था। इस दौरान उन्होंने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बीते मंगलवार की सुबह गांव के एक किशोर पुत्र रमेश का शव पास के ही जंगल में फंदे के सहारे लटका हुआ मिला था। शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई थी, इस बीच किसी ने घटना की जानकारी धनौरी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते धनौरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी। किशोर की मौत मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने धनौरी चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोर की हत्या कर उसके शव को फंदे के सहारे पेड़ से लटका गया था। इस दौरान उन्होंने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की हैं। इस दौरान ग्रामीण एक दरोगा के व्यवहार से आक्रोशीत ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे आर एस एस के पूर्व जिला कार्यवाह डॉक्टर अंकित सैनी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को पीड़ित पक्ष की पूरी बात सुनाई चाहिए और उसके बाद कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि धरना कर रहे परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आश्वसन के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया है।