सनसनी, सिडकुल में पेड़ से लटका हुआ मिला व्यक्ति का शव, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एकम्स कंपनी के पास चौराहे पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। तलाशी लेने पर मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। फिलहाल, मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।