मतदान सुर्खियां, बेटे संग मतदान केंद्र के बाहर क्यों रो पड़ी विधायक ममता राकेश, भाजपा विधायक मदन कौशिक की लोगों ने की फ़जियत, देखें वीडियो…
हरिद्वार। गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान की कई घटनाएं समाचारों की सुर्खियां बनी हुई है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश का फूट-फूट कर रोना, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का मतदान केंद्र पर लोगों द्वारा किया गया फ़जीता, हरिद्वार निकाय चुनाव में 113 वर्ष की राम भजन माता द्वारा किया गया मतदान, वार्ड 31 रविदास बस्ती में 70% मतदान होना।
भगवानपुर नगर पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हुए विवाद को लेकर पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां फटकारी, सूचना पर पहुंची विधायक ममता राकेश और उनका बेटा अभिषेक राकेश धरने पर बैठ गए और फूट-फूट कर रोने लगे, बेटा अभिषेक राकेश कह रहा था की पुलिस ने यहां पर जलियांवाला कांड को दोहराते हुए हमारे लोगों पर लाठियां भांजी हैं।
हरिद्वार नगर निगम के एक मतदान केंद्र पर नगर विधायक मदन कौशिक को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, दरअसल सेवा सदन इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र का जायजा लेने मदन कौशिक पहुंचे थे तभी वोट कटवाने और फर्जीवाड़े को लेकर लोगों ने उन्हें घेर लिया मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे तो मदन कौशिक फ़जियत होता देख अपने समर्थको के साथ वहां से निकल गए।
हरिद्वार नगर निगम में 113 वर्ष की राम भजन माता द्वारा वोटिंग किया जाना भी समाचारों में सुर्खियां बना हुआ है, यह उन लोगों के लिए संदेश है जो लोग वोटिंग के दौरान मौज मस्ती और सैर सपाटा करना पसंद करते हैं लेकिन अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक नहीं रहते हैं।
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 31 रविदास बस्ती में 72% मतदान हुआ है जबकि नगर निगम में 67.49 परसेंट मतदान हुआ है वार्ड 31 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार थे 72% मतदान को समर्थन उनके पक्ष में मानकर चल रहे हैं और भूपेंद्र कुमार को जीत के लिए अग्रिम बधाई दे रहे हैं।