उर्मिला सनावर पहुंची हरिद्वार एस ओ जी आफिस, देखें वीडियो
हरिद्वार ब्रेकिंग
उर्मिला सनावर पहुंची हरिद्वार के एसओजी कार्यालय। रानीपुर कोतवाली में उर्मिला के खिलाफ दर्ज है गैर-जमानती मुकदमा।
पुलिस की निगाहें उर्मिला सनावर की हर गतिविधि पर टिकीं। बुधवार को उर्मिला पहुंची थी देहरादून। देहरादून से लौटकर आज पहुंची हरिद्वार एसओजी ऑफिस।
हरिद्वार जनपद में दर्ज केसों की जांच में दे रहीं हैं सहयोग।यहां एसआईटी कर सकती है उर्मिला से लम्बी पूछताछ।
उर्मिला का कहना, जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद हो सकती है बड़ी कार्रवाई।

