नगर निगम हरिद्वार के राजा गार्डन वार्ड में पहुंचा टस्कर हाथी,मचा हड़कंप,देखें वीडियो
हरिद्वार । जंगलों से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर जगजीतपुर में देर रात जंगली हाथी आ जाने से अफरा तफरी मच गई। यहां राजा गार्डन क्षेत्र में एक जंगली हाथी बाजार की गलियों में चहल कदमी करता हुआ नजर आया। हाथी को देखकर यहां से गुजर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। गनीमत रही की हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। वन विभाग को इस पर रोक लगनी चाहिए।