कनखल में जायके की दुनिया का सबसे बड़ा नाम “बाबू जी दाल छोले वाले ” इस दुनिया मे नही रहे ।
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार/ कनखल। लगभग पिछले करीब 55 सालों से कनखल चौक बाजार में रेहड़ी से दाल,छोले बेचकर दुनिया मे जायके के लिए मशहूर हो चुके बाबू राम जी का आज अल सुबह ही निधन हो गया । वह 83 वर्ष के थे, वें अपने पीछे 3 पुत्र,पौत्र,पड़पौत्रों को छोड़कर गए है । हरिद्वार धर्मनगरी है लेकिन जायके की दुनिया में बाबू दाल वाले ने देश दुनिया में हरिद्वार कनखल को पहचान दिलवाई थी। देश दुनिया से आने वाले यात्री लोगों से पूछते पूछते कनखल चौक पहुंच जाया करते थे और बाबू की दाल कुलचे और छोले का स्वाद उठाकर तारीफ करते नहीं रुकते थे ,उनके निधन से शहर में शोक की लहर है।
बाबू छोले वाले लगभग 50 -55 साल से छोले की रेडी लगा रहे थे उन्होंने बीएचएल में भी कुछ दिन नौकरी करी वहां उनका मन नहीं लगा और नौकरी छोड़कर छोले बेचने का काम शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा मधुर व्यवहार वाले बाबू हंसमुख थे और वे साइटिका पेन की देसी दवाई फ्री बांटते थे देश के दूर-दूर से लोग उनके छोले का जायजा लेने आते हैं