बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ सुराज सेवा दल ने दिया धरना, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून। सरकारी अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आज सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा , सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है जल्द व्यवस्था नहीं सुधरने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
द्वारा जिलाअधिकारी महोदय
देहरादून
विषय: स्वास्थ्य महकमे में धांधली के संदर्भ में!
महोदय,
नर्म निवेदन इस प्रकार है की आज सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बन चुके है प्राइवेट अस्पतालों के साथ उनका मौखिक अनुबंध हो गया है की उनके अस्पताल में मरीज भेजो कमीशन पाओ जॉलीग्रांट में परसो सीटी स्कैन मशीन खराब थी . दून अस्पताल ना होकर रेफर सेंटर बन गया है. प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड मात्र एक जुमला बनकर रह गया है केवल सिफारिश वालो को ही आयुष्मान की सुविधा मिलती है.. सरकारी अस्पताल बाहर की दवाइयां लिख रहे है और सरकार मात्र बयानबाजी तक सिमट कर रह गई है.. अधिकारी फोन उठाने तक को तैयारी नही बेलगाम व भ्रष्ट अधिकारियो को चार्ज पर बैठा रखा है.. तत्काल प्रभाव से अगर आयुष्मान की धांधली को नही रोका गया तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन को मजबूर होगा ओर उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।
इस अवसर पर देवेन्द्र बिष्ट, विजेंद्र, हिमांशु, कमल, सुनीता साहनी, मोनिका,अमन , प्रियांशु, प्रथम, गीता ठाकुर, नीतू, संजय, अरविंद, सूरज, मेहरबान,अमन ठाकुर,रोहित, उमेद, आर सी पाल, राकेश, साहिल, मनीष व सेकडो कार्यकर्ता मोजूद थे।