हरिद्वार में कोरोना से रिकॉर्ड 15 मौत, कई दिन बाद कोरोना संक्रमित 1000 से कम,जानिये शहर का हाल
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। जनपद में 1 दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 15 मौत हुई है। 5 लोगों ने मेला अस्पताल में अंतिम सांस ली है, जिला कारागार में भी एक कैदी की मौत हुई है भूमानंद अस्पताल और विनय विशाल हॉस्पिटल में तीन-तीन लोगों ने जान गवाई हैं, जय मैक्सवेल अस्पताल में दो और बाबा बर्फानी अस्पताल में एक संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए हैं।
जिले में शुक्रवार को 896 नए कोविड-19 के संक्रमित मिले हैं मेला अस्पताल में तीन कर्मचारी, शिवालिक नगर में सबसे ज्यादा 60 लोग, भेल में 29 ,रामनगर रुड़की में 14, सिडकुल की दीप गंगा अपार्टमेंट में 13, ज्वालापुर में 10 और सिडकुल की दो अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में 5-5 लोग संक्रमित मील है, सीएमओ एसके झा ने बताया कि जिले में इस समय 4128 एक्टिव केस हैं जबकि 100 लोग आज स्वस्थ हुए हैं।