राधा स्वामी सत्संग सभा, दयाल बाग बेबी शो : नन्हें- मुन्हें का बसोंतोत्सव
आज आयी बहार बसंत,
उमंग मन गुरु चरनन ललपटाय रही री।।
दयालबाग मेंइस बार बसंतोत्सव की छटा लनराली है क्ोंलक इस बार बसंतोत्सव के उपलक्ष में
दयालबाग एवं खेतोंमेंभव्य आयोजन लकयेजा रहेहैं,इसी लवलवध गलतलवलधयोंकी श्रंखला मेंआज प्रातः 4.25
बजेलदनांक 6-03-2025 को सतसंग की कममभूलम खेतोंपर बेबी शो के कायमक्रम का आयोजन लकया गया |
बेबी शो के आयोजन की परंपरा रा धा /धः स्व आ मी मत के छठेसंत सतगुरु परम गुरु हुजूर मेहता
जी महाराज के समय सेलनरंतर चली आ रही है| इसका प्रमुख उद्देश्य लशशुअवस्था सेही बच्चेके सम्पूर्म
लवकास के प्रलत अलभभावकोंको जागरूक एवंप्रोत्सालहत करना तथा प्रलतभागी के रूप मेंबच्चेमेंआत्मलवश्वास,
लचीलापन, रचनात्मकता आलद गुर्ों को लवकलसत करना रहा है|बेबी शो के 60-65 वर्षों सेअलधक ।
इस लंबे
सफर मेंसमय एवंआवश्यकतानुसार प्रलतयोलगता के प्रारूप मेंथोड़ा बहुत बदलाव अवश्य आया परन्तुउद्देश्य
वही रहा |
गत वर्षो की तरह इस वर्षमभी बेबी शो का आयोजन दो भागों मेंसंपन्न हुआ | पहलेभाग मेंस ोंदर्च
(आध्यात्मिक स ोंदर्च, उच्चतम स्तर), बुत्मिमत्ता, एवोंस्वास्थ्य परीक्षण की प्रलतयोलगताएं 26 फ़रवरी 2025
को आयोलजत की गई, लजसमेंतीन सप्ताह सेआठ वर्षमतक के कु ल 76 बच्चोंनेउत्साहपूवमक भाग ललया| दू सरे
भाग मेंफैं सी ड्रेस प्रलतयोलगता लदनांक 28 फरवरी 2025 को संपन्न हुई लजसमें15 बच्चोंनेभाग ललया |
परम पूज्य हुजूर प्रोफे सर प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं परम आदरर्ीय ममतामयी रानी सालहबा जी
की लदव्य उपस्स्थलत मेंकायमक्रम का शुभारंभ प्राथमना सेहुआ | तत्पश्चात फैं सी ड्रेस प्रलतयोलगता मेंलवजयी रहे
बच्चोंनेप्रस्तुलत दी।लवशेर्ष प्रदशमन के अंतरगत दयाल अनुपमा न्यारी और सन्त सुधीर की सराहनीय प्रस्तुलत ने
सबका मन मोह ललया।अंत मेंनसमरी स्कू ल के नन्हेमुन्नोंद्वारा गाए गए पाठ, एवंप्राइमरी स्कू ल के छात्र-छात्राओं
द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली नेसमां बांध लदया |
खेतोंमेंउपस्स्थत स्थानीय एवंदेश-लवदेश सेआए हुए सभी भाई बहनोंनेसेवाकायमकरतेहुए कायमक्रम
का आनंद ललया | लगभग 200 सेअलधक सुपरमैन भी कायमक्रम के दौरान उपस्स्थत रहे| रा धा /धः स्व आ मी
सतसंग सभा के गर्मान्य पदालधकाररयों की उपस्स्थलत नेकायमक्रम की शोभा बढ़ाई |प्रलतयोलगता मेंलवजय
प्रलतभालगयोंको श्ी ” गुर सरूप सूद” (भूतपूवम आईएएस ) अध्यक्ष रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा द्वारा
पुरस्कार प्रदान लकए गए I
सभी प्रलतभालगयों, व्यवस्थापकों, लनर्ामयकों एवं अलतलथयों को रेलेलटव माचमपास्ट के दौरान प्रसाद