लक्सर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को किताबें मुहैया कराएंगे प्रमोद खारी

हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओ की मदद करने का एक और संकल्प लिया है, प्रमोद खारी ने कहा है कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र में हमारी कोई भी बेटी या बेटा हो जिसे पढ़ने के लिए किताबों की आवश्यकता है ऐसे जरूरतमंद छात्र-छात्राएं उनसे संपर्क कर सकते हैं वह खुद उनके घर किताबें पहुंच जाएंगे, उन्होंने कहा कि जब क्षेत्र के बच्चे पढ़ेंगे, लिखेंगे तभी हमारे लक्सर विधानसभा क्षेत्र का और ज्यादा चहुमुखी विकास होगा, प्रमोद खारी लगातार लोगों के बीच में सेवा कार्य करते रहे हैं बाढ़ के समय में भी प्रमोद खारी ने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की थी , क्षेत्र में उनके इस तरह के सेवा भाव कार्यों की जमकर सराहना हो रही है ,