प्रमोद खारी ने अपनी लक्सर जन समर्थन यात्रा के तहत महिलाओं से किया संवाद
हरिद्वार के लक्सर विधानसभा में इन दिनों भाजपा नेता प्रमोद खारी द्वारा लक्सर जन समर्थन यात्रा निकाली जा रही है, यात्रा 27 दिसंबर को शुरू की गई है जिसका समापन 9 जनवरी को प्रमोद खारी के जन्मदिन के मौके पर होगा।
प्रमोद खारी की लक्सर जन समर्थन यात्रा आज लक्सर नगर पालिका पहुंची, यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई, प्रमोद खारी ने महिलाओं से संवाद किया, महिलाओं ने प्रमोद खारी से संवाद के दौरान कहा कि उनके सुख-दुख में ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस के नेता आते हैं हमारे सुख-दुख में तो बस आप ही साथ निभाते हैं। प्रमोद खारी ने संवाद के दौरान महिलाओ से उनके हर सुख-दुख में हर समय उनके बेटे ,भाई की तरह खड़े रहने का आश्वासन दिया ।
प्रमोद खारी की लक्सर जन समर्थन यात्रा को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म
प्रमोद खारी लक्सर नगर पालिका से ना तो अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं और ना अन्य कहीं से कोई चुनाव लड़ रहे हैं। हां यह जरूर है कि वे लक्सर विधानसभा क्षेत्र में जरूर तैयारी कर रहे हैं लेकिन निकाय चुनावो के बीच उनके द्वारा लक्सर विधानसभा क्षेत्र में निकल जा रही लक्सर जन समर्थन यात्रा को लेकर बाजार में राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म है विधानसभा चुनाव में अभी समय बाकी है ऐसे में प्रमोद खारी पार्टी को मजबूत करने के लिए यात्रा कर रहे हैं या फिर क्षेत्र में अपनी ताकत को और बढ़ाने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। बरहाल जो भी हो प्रमोद खारी की इस यात्रा को लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है।