धरती पर माता पिता है भगवान का रूप, इनकी करें सेवा- राकेश विज

तुषार गुप्ता

हरिद्वार। कुंभ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले राकेश विज भरपेट भोजन करा रहे हैं, अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में राकेश विज द्वारा कुंभ नगरी में तीन जगह क्षेत्र चलाए जा रहे हैं, उत्तरी हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम, मध्य हरिद्वार में ललतोरो पुल के पास गुरुद्वारे में व बीएचईएल में प्राचीन मंदिर श्री बागो वाले बागेश्वर देवता में उनके द्वारा यह लंगर 14 मार्च से संचालित किए जा रहे हैं, जो पूरे कुम्भ मेले के दौरान चलाए जाएंगे, अगर आप भी राकेश विज के साथ उनकी इस मुहिम में जुड़ना चाहते हैं तो उनके मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट कर उनके इस पुण्य कार्य में भागीदारी कर सकते हैं।

राकेश विज का मोबाइल नंबर 9816030642

—————————————————–

समाजसेवी राकेश विज द्वारा आज प्राचीन मंदिर श्री बागो वाले बागेश्वर देवता पर चल रहे लंगर में कुंभ कार्य में लगे कर्मचारियों और श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया, राकेश विज ने अपने हाथों से सभी को भोजन परोस कर प्रेम भाव से भोजन करवाया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि धरती पर माता पिता ही भगवान का रूप हैं, सभी को उनकी सेवा करनी चाहिए और कुछ लोग अपने माता पिता को बुढ़ापे में घर से निकाल देते हैं और वृद्धाश्रम भेज देते हैं ऐसे लोगों से मैं निवेदन करना चाहता हूं कि अपने माता-पिता की सेवा करें उन्हें घर से ना निकाले,

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के नहान से गंगा स्नान करने आए डॉक्टर सोमदत्त शर्मा ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर उनके इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील की है, मंदिर के पुजारी भोला वशिष्ठ ने बताया कि उन पर बाबा की कृपा है और बाबा की प्रेरणा से ही वह अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में यहां पर लंगर चला रहे हैं ,जिसमें बड़ी संख्या में लोग रोज लंगर चख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!