ओवर स्पीड चलने वालों की अब खैर नहीं, हरिद्वार जनपद में इंटरसेप्टर वाहन तैनात,

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

 
हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से जनपद हरिद्वार हेतु आवंटित इंटरसेप्टर वाहन को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने पुलिस लाईन हरिद्वार परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हरिद्वार जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड से वाहन का संचालन किया जाना होता है, जिस कारण दुर्घटनाएं होती हैं, तथा लोग समय से पहले काल के गाल में समा जाते हैं।
ओवर स्पीडिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद हेतु आवंटित इंटरसेप्टर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 
रात्रि काल हो चाहे दिन का समय अत्यधिक तेजी से वाहन चलाने वालों पर भी इंटरसेप्टर के माध्यम से लगाम लग सकेगी।
आधुनिक तकनीकों से लैस इस वाहन में की कई खूबियां मौजूद हैं, जैसे कि आधुनिक लेजर तकनीक पर आधारित कैमरा, लेजर स्पीड रडार गन, स्वतः ही नंबर प्लेट पहचानने की क्षमता, सिस्टम, रूफ टॉप कैमरा, डैश बोर्ड कैमरा, रियर व्यू कैमरा, मैसेज एलईडी डिस्पले एवं प्रिन्टर लगे हुए हैं। 

यह इन्टरसैप्टर तीन प्रकार के चालान करने में सक्षम है।
1- वाहन द्वारा अपनी दिशा को परिवर्तित करने, 2- निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड व 3- नशे की हालत में वाहन का संचालन करने की स्थिति।
 
इस अवसर पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस , पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय,अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार नोडल अधिकारी कोविड19, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय विश्नोई, क्षेत्राधिकारी लाईन / सदर बिजेन्द्र दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी नगर पूर्णिमा गर्ग प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र जोशी,यातायात निरीक्षक दितीय  नगर हितेश कुमार, यातायात निरीक्षक तृतीय मौहम्मद अकरम, उ0नि0 सुरेश चन्द सकलानी, तथा उपनिरीक्षक परिवहन रेवाधर भटट, मीडिया सेल से कॉन्स्टेबल गिरीश सती आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!