अब आम घरों के बच्चे भी फ्री में ले सकेंगे इंटरनेशनल लेवल की स्पोर्ट्स ट्रेनिंग
– हरिद्वार में एचआरडीए द्वारा बनाए गए हरिद्वार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए फ्री स्पोर्ट्स ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। शनिवार को भल्ला इंटर कॉलेज और हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के छात्रों का क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायल हुआ। क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल के लिए 100 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। चयनित खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कंपलेक्स की ओर से फ्री कोचिंग दी जाएगी। सरकारी स्कूलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट और दूसरे खेलों में फ्री कोचिंग पाने के लिए जी जान से ट्रायल दिया। सभी खेलों के प्रशिक्षकों ने तमाम पैरामीटर के आधार पर खिलाड़ियों को प्रतिभा को परखा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह का कहना है कि सामान्य परिवारों के जो बच्चे खेलों में रुचि रखते हैं, और अच्छा खेलते हैं। लेकिन संसाधनों के अभाव में अच्छा प्रशिक्षण नहीं ले पाते ऐसे खिलाड़ियों को मौका देने के सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है।


आज ट्रायल देने पहुंचे खिलाड़ियों में दिव्यांश और अभिमन्यु का कहना है कि यह उनके लिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वी सी अंशुल सिंह द्वारा अच्छा मौका दिया जा रहा है जिसमें उन्हें अपना सुनहरा भविष्य दिखाई दे रहा है उन्हें क्रिकेट खेलने बहुत पसंद है और हम यहां पर ट्रायल देने आए हैं और बेहतर ट्रायल दे रहे हैं इससे हमें खेलने का मौका मिलेगा और फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे हम अच्छा सीख कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।