राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्व एड्स दिवस पर चलाया जन जागरूकता अभियान

आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं भौतिक विज्ञान की प्राध्यापिका श्रीमती कृष्णा डबराल द्वारा उपस्थित स्वयंसेवियों को 1 दिसंबर अर्थात विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 1988 से प्रत्येक 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा इस बीमारी से मरने वाले लोगों के प्रति शोक को व्यक्त करने के लिए समर्पित है। एड्स एचआईवी के कारण होने वाली एक जानलेवा स्थिति होती है। एचआईवी वायरस मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर पड़ जाती है और अंततः मनुष्य गंभीर स्थिति अथवा मृत्यु को प्राप्त होता है। इसलिये एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण पर जागरूकता एवं ज्ञान के प्रसार के लिए इस दिन का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। विश्व एड्स दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिन्हित 11आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सदस्य डॉ0 सुगंधा वर्मा ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेड रिबन एड्स एवं एचआईवी से ग्रस्त लोगों के लिए वैश्विक एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम है “टेक द राइट्स पाथ” अर्थात अधिकारों की राह चुनें। यह थीम एचआईवी एड्स के खिलाफ लड़ाई में मानवाधिकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करती है। इसमें उन सामाजिक और कानूनी बाधाओं को हटाने का आह्वान किया गया है जो एचआईवी से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य सहायता, देखभाल एवं उपचार तक पहुंचने से रोकती हैं।
इस मौके पर उपस्थित स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से लेकर नगर पालिका क्षेत्र से होते हुए मुख्य बाजार चिन्यालीसौड़ तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवियों ने नारों और स्लोगनों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसके साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी स्वयंसेवियों द्वारा चलाया गया।
आज के कार्यक्रम में श्रीमती कृष्णा डबराल, डॉ० सुगंधा वर्मा, श्री अमीर सिंह एवं एन0एस0एस0 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!