नायब तहसीलदार ज्वालापुर व फेरूपुर की जमकर लगी क्लास… इस कानूनगो को किया कार्यालय में अटैच, जानिए कारण…
हरिद्वार। मंगलवार को तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को अहेतुक, गृह अनुदान एवं फसलों की क्षति के सापेक्ष सहायता राशि वितरण की प्रगति के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई ।
बैठक में तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य, नायब तहसीलदार ज्वालापुर मधुकर जैन एवं नायब तहसीलदार फेरूपुर रमेश चंद्र नौटियाल, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं समस्त रजिस्ट्रार कानूनगो उपस्थित रहे।
तहसीलदार हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया की फील्ड में सभी लेखपालों द्वारा फसल क्षति सर्वे का लगभग 70 प्रतिशत का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं अभी तक 50 लाख रुपए की सहायता धनराशि तहसील हरिद्वार के अंतर्गत वितरित की जा चुकी है।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा मीटिंग में उपस्थित ना होने व सहायता राशि वितरण के संबंध में अध्यावधिक जानकारी ना होने के कारण कानूनगो सुरेंद्र सिंह को तहसीलदार कार्यालय से संबद्ध करते हुए तहसीलदार हरिद्वार को 02 दिन के अंदर इनका स्पष्टीकरण लेकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। तहसीलदार व दोनों नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य अपने दिशा निर्देशन में तत्काल पूर्ण करवाएं एवं गठित टीम से समन्वय स्थापित कर दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि 02 दिन के अंदर फील्ड सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।