मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली शपथ

हरिद्वार। शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान में नगर निगम हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल समेत सभी वार्ड पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। ऋषिकुल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डीएम कमेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मेयर पद की शपथ ग्रहण करने के बाद किरन जैसल ने सभी वार्ड पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, कनखल मंडल प्रभारी हीरा सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

