अभी-अभी, तेज रफ्तार ने ली गुलदार की जान,देखें वीडियो
– तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देर शाम एक गुलदार की मौत हो गई। घटना हरिद्वार देहरादून NH पर मोतीचूर की है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गुलदार हैं। बताया जा रहा है शुक्रवार शाम 7 बजे करीब गुलदार NH क्रॉस कर रहा था , तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में गुलदार आ गया। मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने वनकर्मियों को मौके पर बुलाया। वन विभाग ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर वन विभाग अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देने की कार्रवाई में है। मौके पर गुलदार के शव को देख कर लोगों की भीड़ लग गई।